
उमेश कुमार
अधिवक्ता (एडवोकेट आन रिकार्ड)
पटना उच्च न्यायालय
कौन है उमेश कुमार – शुरुवाती शिक्षा-दीक्षा बिहार के जहानाबाद जिले में हुई .उच्च शिक्षा के लिए पटना आना हुआ, यहाँ वकालत तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की. इसके बाद 1998 से 1999 तक जहानाबाद जिला न्यायालय में वकालत का शुरुआती अनुभव लिया, इसके बाद सन 2000 में ये पटना उच्च न्यायालय में वकालत करने के लिए पुनः पटना आ गये, और खुद को एक शानदार अधिवक्ता के रूप में स्थापित किया। आप ने इन 20 सालों के वकालत पेशे में क्रिमिनल, सिविल, सर्विस एवं रिट सम्बंधित मामलों में महारथ हासिल की है, खासकर आप क्रिमिनल और सर्विस मामलों (writ) के महारथी है। आपने पटना उच्च न्यायालय में आपने वकालत पेशे से “ईमानदारी” को स्थापित किया है।
आप समय-समय पर बिहार सहित देश के जनहित के मामलों में रुचि दिखाते रहते है।

सादिक हसनैन
अधिवक्ता
पटना उच्च न्यायालय
कौन है सादिक हसनैन –
पूरी शिक्षा दीक्षा फैजाबाद में हुई। “वकालत” की उपाधि डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय फैज़ाबाद से प्राप्त किया। इसके पश्चात वकालत का अनुभव हासिल करने “लखनऊ हाई कोर्ट” गये और प्रशिक्षु अधिवक्ता के तौर पर वकालत पेशे की बारीकियों को समझाने के बाद अपने गृह राज्य बिहार वापस चले आये। इसके पश्चात अपने आप को एक सफल अधिवक्ता के रूप में स्थापित करने के दृढ़ संकल्प के साथ 2018 से पटना हाई कोर्ट में वकालत कार्य में सक्रिय है। ये बिहार समेत देश के तमाम “जनहित” के मामलों पर भी समय-समय पर अपनी राय रखते रहते है ।